![maha kumbh mela](http://viralassam.in/wp-content/uploads/2025/01/maha-kumbh-mela.jpg)
Maha Kumbh Mela 2025: महा कुंभ मेला के बारे में पूरा जानकारी ले और शाही स्नान के बारे में पता करे
Maha Kumbh Mela 2025, Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025 Details, Mela Starting Date, Mela Ending Date, Prayagraj Mela 2025, Prayagraj Mela Date
आज के इस पोस्ट में 2025 में सबसे बड़ा भारत में होने वाला त्यौहार के बारे में सारा जानकारी देने वाला हूं आज की इस पोस्ट में
इस पोस्ट को पूरा पढ़ना तभी आप लोग भारत के इस त्योहार के बारे में सारा जानकारी प्राप्त कर पाओगे
अगर आप भारत में किसी भी राज्यों में रहते हो तब भी आपको तो पता ही है
भारत में सबसे बड़ा त्यौहार शुरू हो गया है जिसका नाम है महाकुंभ मेला
यह महाकुंभ मेला जो हर साल नहीं होता बल्कि यह 12 साल बाद बहुत बड़ा मेला होता है
Also Read: Mahakumbh Mela Business Ideas
इस बार महाकुंभ मेला जो 144 साल बाद हो रहा है जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्यों के प्रयागराज में हो रहा है
कुंभ मेला जो तीन भागों में भाग किया है जिसमें पहले है अर्ध कुंभ
इसका मतलब है अर्ध कुंभ मेला जो 6 साल में एक बार लगता है
फिर है पूर्ण कुंभ जो 12 साल के बाद लगता है
फिर आता है महाकुंभ जो 144 साल बाद होता है
Maha Kumbh Mela 2025 Date
जो इस साल यानी 2025 में भारत के उत्तर प्रदेश में हो रहा है जो की 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा
लोगों का मानना है अगर आप महाकुंभ मेले के दौरान अगर आप त्रिवेणी में नहाते हो तो आपको मोक्ष प्राप्त होगा
इसी को देखते हुए सारा भारत के लोग ही नहीं
बल्कि भारत के बाहर से भी काफी तादात में श्रद्धालु आया है प्रयागराज में
अगर आप भी भारत में रहते हो तो आपको भी एक दिन के लिए ही सही इस मेले में जाना चाहिए।
क्योंकि लोगों का कहना है यह कुंभ मेला जो इस बार 144 साल बाद हो रहा है
और लोगों को जीवन में सिर्फ एक बार ही इस मेले में शामिल होने का मौका मिलता है
आइए अभी जानते हैं
शाही स्नान के महत्वपूर्ण तिथियां
- पहला शाही स्नान : मकर संक्रांति (14 January 2025)
- दूसरा शाही स्नान : मौनी अमबस्या (29 January 2025)
- तीसरा शाही स्नान : बसंत पंचमी (4 February 2025)
- चौथा शाही स्नान : माघी पूर्णिमा (9 February 2025)
- पांचबा शाही स्नान : महाशिवरात्रि (26 February 2025)
अगर आपके पास भी समय है तो आप अपने परिवार के साथ हवाई जहाज से या ट्रेन से किसी से भी आप लोग एक दिन के लिए ही सही प्रयागराज जाना चाहिए
इस बार माना जा रहा है पिछले साल जो कुंभ हुआ था
तब 28 करोड लोग हुआ था।
लेकिन इस बार महाकुंभ होने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों का रहने का व्यवस्था किया है।
सुरक्षा में भी कोई भी कमी नहीं रखा है 1,60000 तंबू और 1,50000 शौचालय बनाया है
लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए
श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त में खाना मुफ्त में सोने का व्यवस्था भी किया है
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इसके अतिरिक्त प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके
अगर कोई भी व्यक्ति गुम हो जाते हैं इस मेले के दौरान तो उसको बहुत ही आसानी से ढूंढा जा सकता है
यह महाकुंभ मेला भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान पहली बार आयोजित हो रहा है।
जिन्होंने 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखा था
जिसे हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है
यदि आप इस महोत्सव में भाग लेने की योजना बना रहे हैं तो यात्रा
और आवास के अग्रिम व्यवस्था करना उचित होगा।
क्योंकि बोहोत संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थिति के कारण सुविधाओं की मांग अधिक होगी
Related